फरवरी में इस तारीख से शुरू हो रहा है प्रेमियों का त्योहार वैलेंटाइन का वीकली सीजन

www.takecareeveryday.com

credits : pexels

By Arjun Sharma February 2, 2024

credits : pexels

फरवरी के दूसरे सप्ताह से ही प्रेमियों का त्योहार वैलेंटाइन का वीकली सीजन शुरू हो जाता है। प्रेमियों के लिए यह सप्ताह एक खास तरह की परीक्षा की शुरुआत है, जिसका सामना हर प्रेमी को अपने प्यार के लिए करना पड़ता है।

credits : pexels

वैलेंटाइन वीकली सीजन टाइम टेबल की लिस्ट को याद करके आप भी अपनी गर्लफ्रेंड को इम्प्रेस कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं वैलेंटाइन वीक किस दिन से लेकर किस दिन तक होता है और उन दिनों को क्या कहा जाता है?

credits : pexels

प्रेमियों के त्योहार वैलेंटाइन वीक का पहला दिन 7 फरवरी को रोज डे से शुरू होता है। अगर आप किसी से अपने दिल की बात बताना चाहते हैं तो रोज डे पर गुलाब के जरिए अपनी सारी भावनाएं बता सकते हैं।

रोज डे - 7 फरवरी

credits : pexels

रोज डे के बाद वैलेंटाइन वीक के दूसरे दिन 8 फरवरी को प्रपोज डे आता है। अगर आप किसी से सच्चे दिल से बेपनाह प्यार करते है तो प्रपोज डे के दिन अपने पार्टनर को अपने दिल की बात बोल दो।

प्रपोज डे  - 8 फरवरी

credits : pexels

प्रपोज डे के बाद वैलेंटाइन वीक के तीसरे दिन 9 फरवरी को चॉकलेट डे आता है। चॉकलेट डे पर पार्टनर या क्रश एक-दूसरे को उनकी पसंद की चॉकलेट खिलाते हैं ताकि उनके रिश्ते में मिठास बनी रहे।

चॉकलेट डे  - 9 फरवरी

credits : pexels

चॉकलेट डे के बाद वैलेंटाइन वीक के चौथे दिन 10 फरवरी को टेडी डे आता है। टेडी डे पर, पार्टनर एक-दूसरे को अपने प्यार का इजहार करने के लिए  प्यारा और क्यूट सा टेडी बेयर देना पसंद करते है।

टेडी डे - 10 फरवरी

credits : pexels

टेडी डे के बाद 11 फरवरी यानी वैलेंटाइन वीक के पांचवें दिन प्रॉमिस डे आता है। प्रॉमिस डे पर पार्टनर एक-दूसरे से वादा करते हैं कि वे मरते दम तक एक-दूसरे का साथ निभाएंगे।

प्रॉमिस डे - 11 फरवरी

credits : pexels

प्रॉमिस डे के बाद 12 फरवरी यानी वैलेंटाइन वीक के छठे दिन हम हग डे मनाते हैं। हग डे पर पार्टनर एक-दूसरे को जादू झप्पी यानि गले लगाते है, अपने प्रेमी के लिए बेहद प्यार पैदा हो जाता है।

हग डे - 12 फरवरी

credits : pexels

किस डे के बाद 14 फरवरी वैलेंटाइन वीक के आठवे दिन को वैलेंटाइन डे मनाते हैं।  वैलेंटाइन डे को प्रेमियों का त्योहार भी कहते है। इस दिन को प्रेमी जोड़े खास तरीके से सेलिब्रेट करते है।

वैलेंटाइन - 14 फरवरी

credits : pexels

आशा करते है 2024 का यह पूरा वैलेंटाइन वीक आपके और आपके पार्टनर के लिए खुशियां लेकर आएगा। अगर आपको स्टोरी पसंद आयी हो तो कृपया लाइक और शेयर करें। ऐसी स्टोरी पढने के लिए क्लिक करे takecareeveryday.com