समय-समय पर चिमटी बदलें
नहाने के दौरान हमारे हेयर फॉलिकल्स ओपन हो जाते हैं और ऐसे में बाल आसानी से निकल जाते हैं। शेविंग, वैक्सिंग, प्लकिंग से पहले गर्म पानी से नहाना बेहतर साबित हो सकता है।
अगर आप चिमटी से आइब्रो बनाते हैं तो आइब्रो के बालों को इंस्टेंट (झटके) से निकाले। क्योंकि बालों को धीरे-धीरे निकालने में ज्यादा दर्द महसूस होता है।
अगर हम एक बार में आइब्रो के बहुत सारे बाल उखाड़ेगे तो दर्द ज्यादा होगा और आइब्रो के आसपास मुंहासे होने का भी खतरा होगा। इसलिए, आइब्रो के एक-एक बाल ध्यान से उखाड़े।
थ्रेडिंग से होने वाले दर्द को आइब्रो पर पाउडर लगाने से कम किया जा सकता है। अगर आप जल्दबाजी में आइब्रो बनाते हैं तो भी टैल्कम पाउडर के इस्तेमाल से आपको दर्द कम महसूस होगा।
आइब्रो करवाने के बाद एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। चेहरे की जलन और लालिमा को कम करने के लिए एलोवेरा जेल बहुत उपयोगी है। साथ ही एलोवेरा आखों की जलन भी कम करता है।
हमें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आइब्रो कम बालों की ग्रोथ में ही बनाये। अगर हमारी भौहों में बालों की ग्रोथ ज्यादा होगी तो आइब्रो बनाते वक्त ज्यादा दर्द होगा।